AapKe Naam Par kitne SIM hai आपके नाम पर कितनी सिम है घर बैठे चेक करें और उनको बंद करें

AapKe Naam Par kitne SIM hai आपके नाम पर कितनी सिम है घर बैठे चेक करें और उनको बंद करें


AapKe Naam Par kitne sim hai आपके नाम पर कितनी सिम है घर बैठे चेक करें और उनको बंद करें: 

आपके नाम पर कितने सिम है यह आप अब घर बैठे चेक कर सकते हो कई बार अगर आप सिम लेते हो तो कई लोग आपके नाम से फर्जी सिम भी ले लेते हैं जिसका गलत वह करते हैं लेकिन अब आप घर बैठे चेक कर सकते हैं कि आप के नाम पर कितने सिम चल रहे हैं जो भी सिम आपके नाम से चल रहे हैं और आप खुद उपयोग कर रहे हैं और को चालू रखें इसके अलावा आपके नाम से कोई सिम चल रहा है जिसका आप उपयोग नहीं कर रहे हैं तो उसको बंद कर दें देश में कई ऐसी घटनाएं सामने आई है जिसमें लोग दूसरे के नाम पर मोबाइल सिम लेकर उपयोग करते हैं और क्राइम करते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा इसके लिए बाकायदा एक सिस्टम लॉन्च किया गया है जिसमें आप चेक कर सकते हैं कि आपके नाम से कितने सिम लिया है यह प्रक्रिया आप घर बैठे कर सकते हैं इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

Contents hide 
1 सरकार ने नई सर्विस शुरू की
2 अब आपके नंबर का कोई दूसरा गलत उपयोग नहीं कर सकेगा
3 How To Check AapKe Naam Par kitne SIM hai
4 आपके नाम से अगर फेक नंबर रजिस्टर्ड है तो उसे Block और Deactivated करें 1 मिनट में
AapKe Naam Par kitne SIM hai



AapKe Naam Par kitne SIM hai



सरकार ने नई सर्विस शुरू की
सरकार ने अब डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन डॉट ने एक पोर्टल tafcop लॉन्च किया है जिससे आप आपके नाम से कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है चेक कर सकते हैं

दूरसंचार विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ए रॉबर्ट रवि ने कहा कि दूसरों के डिटेल्स का इस्तेमाल करके मोबाइल सिम कार्ड लेने और इसका गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल करने के मामले लगातार सामने आए हैं। जिसे देखते हुए डिपार्टमेंट ने इस टूल को लॉन्च किया है। इस ऑनलाइन टूल की मदद से वे उन नंबरों से छुटकारा पा सकते हैं जिन्हें वे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इस वेबसाइट के जरिए लोगों को यह जानने में मदद मिलेगी की उनके नाम से कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं। इसके साथ ही वे इन नंबर्स को ब्लॉक करने की भी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं।

अब आपके नंबर का कोई दूसरा गलत उपयोग नहीं कर सकेगा
देश में गलत कामों का अंजाम देने के लिए लोग दूसरों के नाम की सिम का उपयोग करते हैं ऐसे कई मामले भी सामने आ गए हैं जिसमें गैर कानूनी काम करने के लिए लोग चोरी-छिपे दूसरों के नाम से सिम निकलवा लेते हैं और उनसे ब्लैक मेलिंग धमकी जिससे कामों को अंजाम देते हैं इससे जिसके नाम से सिम है उसे पता भी नहीं रहता और कई बार उससे प्रॉब्लम भी होती है अगर आपके मन में थोड़ा सा भी ऐसा डाउट है कि आपके नाम से मोबाइल नंबर से कोई गैरकानूनी काम कर रहा है तो आप इसे 5 मिनट में चेक कर सकते हैं कि आपके नाम से कितने सिम निकली हुई है और अगर कोई सिम जिसे आप उपयोग नहीं कर रहे हैं और दूसरे निकल वाली है तो उसे आप 1 मिनट में बंद भी करवा सकते हैं

How To Check AapKe Naam Par kitne SIM hai

आपके नाम पर कितने सिम है चेक करने के लिए हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस बता रखी है इसको फॉलो करें
कैसे चेक करें आपके नाम से कितने नंबर एक्टिव है
सबसे पहले हमने जो नीचे लिंक दे रखा है उस पर क्लिक करें
अब आपको कोई भी अपना एक मोबाइल नंबर जो आपके नाम से रजिस्टर्ड है एंटर करें
अब आपको इसके नीचे दिए हुए रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करना है
अब आपके सामने आपके नाम से जितने भी मोबाइल नंबर एक्टिव है उनकी लिस्ट दिखाई देगी
आपके नाम से कब कब और कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है आप चेक कर सकते हैं
अगर कोई मोबाइल नंबर आप उपयोग नहीं कर रहे हैं और आपको लगता है कि किसी ने गलत तरीके से नंबर ले लिया है तो आप उसे ब्लॉक या डीएक्टिवेट करा सकते हैं तुरंत इसकी प्रक्रिया हमने नीचे बता रखी है


आपके नाम से कितने नंबर है देखने के लिए क्लिक करें Click Here


आपके नाम से अगर फेक नंबर रजिस्टर्ड है तो उसे Block और Deactivated करें 1 मिनट में
मोबाइल नंबर को ब्लॉक को डीएक्टिवेट करने के लिए जो आपके सामने लिस्ट दिखाई दे रही है उसमें आपको दो ऑप्शन है This is not my Number, This is my Number Not Required
आपको पहले वाली दिस इज नॉट माय नंबर पर क्लिक करना है ऊपर के मोबाइल नंबर को ठीक कर देना है जो आपका नहीं है
अब आपको नीचे रिपोर्ट का बटन दिया हुआ है उस पर क्लिक करना है

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here


अब अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपने जो नंबर बंद करवाए हैं वह नंबर बंद हुई है या नहीं तो इसके लिए आपको दोबारा से अपने मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी से आना है जो प्रोसेस हमने शोरूम में बताई है आपके सामने आपके नंबर बंद होने की सूचना डेट व अन्य चीजें दिखाई देगी

जय श्री राम 🤟🚩🙏


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ