*सरकारी नौकरी:* SSC ने ग्रेजुएट्स के लिए 20,000 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार 8 अक्टूबर 2022 तक कर सकते हैं आवेदन


*सरकारी नौकरी:*

 SSC ने ग्रेजुएट्स के लिए 20,000 पदों पर निकाली भर्ती,

 उम्मीदवार 8 अक्टूबर 2022 तक कर सकते हैं आवेदन 





कर्मचारी चयन आयोग की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल
परीक्षा 2022 (SSC CGLE 2022) के लिए
ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। एसएससी सीजीएल
2022 में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स आयोग की
वेबसाइट ssc.nic.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन
कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के
जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व
संस्थानों में ग्रुप बी और सी के करीब 20 हजार पदों पर
नियुक्ति की जाएगी।

पदों की संख्या - लगभग 20,000


खास तारीखें


आवेदन की शुरुआती तारीख : 17-09-2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 08-10-2022


आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख :           09-10-2022


एसएससी सीजीएल टीयर-I परीक्षा की संभावित तारीख            : दिसंबर 2022



आयु सीमा


कुछ पदों कि लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष, कुछ पदों
के लिए 18 से 30 और कुछ के लिए 18 से 32 वर्ष
तय की गई है। एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5
वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।


योग्यता


एसएससी सीजीएल में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान
या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त उम्मीदवार
आवेदन कर सकते हैं।


सिलेक्शन प्रोसेस


उम्मीदवारों का चयन टीयर -1, टीयर-2, टीयर- 3,
टीयर-4 परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
टीयर-1 और टीयर-2 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा।
टीयर- 3 पेन पेपर मोड (डिस्क्रिप्टिव) से होगा। वहीं
टीयर-4 स्किल टेस्ट (कंप्यूटर दक्षता परीक्षा या डाटा
एंट्री टेस्ट) होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ