Pre Deled 2024 Notification: बीएसटीसी के लिए आवेदन 11 मई से, यहाँ देखें एग्जाम कब होगा

 

Pre Deled 2024 Notification: बीएसटीसी के लिए आवेदन 11 मई से, यहाँ देखें एग्जाम कब होगा


बीएसटीसी 2024 का आवेदन फॉर्म शुरू होने का इंतजार राजस्थान के लाखों स्टूडेंट्स काफी लंबे समय से कर रहे थे। अब आखिरकार आपका इंतजार खत्म हो गया है। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी ने बीएसटीसी 2024 के बारें में पूरी जानकारी दे दी है।



राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 मई से शुरू होंगे। और बीएसटीसी के लिए आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 मई रखी गई है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 30 जून को आयोजित की जाएगी।

Rajasthan pre deled 2024 Notification

बीएसटीसी कोर्स के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते है। इसका आवेदन फॉर्म शुरू होने का इंतजार प्रदेश के 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स कर रहे थे। इस साल बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा किया जा रहा है। VMOU के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी ने बीएसटीसी 2024 के आवेदन फॉर्म शुरू होने की जानकारी दी है।

बीएसटीसी 2024 के आवेदन 11 मई से शुरू होंगे और आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 मई है। बीएसटीसी की परीक्षा 30 जून को आयोजित की जाएगी।

इस साल BSTC में लगभग 26 हजार सीटें रहेगी। और राजस्थान में BSTC Course के लिए 376 डीएलएड कॉलेज है। जिसके लिए आवेदन 11 मई से किया जा सकता है।

बीएसटीसी कोर्स 2 वर्ष का होता है। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए pre deled raj 2024 परीक्षा पास करना जरूरी होता है। इस साल pre d el ed परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा करवाया जा रहा है।

Rajasthan BSTC 2024 Application Fee

बीएसटीसी 2024 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क देना होगा, जो निम्न प्रकार है –

BSTC (सामान्य) या BSTC (संस्कृत) दोनों में से किसी एक के लिए – 450 रुपए
BSTC (सामान्य) और BSTC (संस्कृत) दोनों के लिए – 500 रुपए

BSTC Eligibility 2024

बीएसटीसी कोर्स के लिए 12वीं पास स्टूडेंट्स आवेदन फॉर्म भर सकते है। और यदि अपने इस साल ही 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है और आपका रिजल्ट नहीं आया है तो भी आप बीएसटीसी के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है। यहाँ आपका रोल नंबर भरना होगा। और बाद में कॉउन्सलिंग के समय आपको 12वीं की मार्कशीट जमा करनी होगी।

BSTC Exam Date 2024: बीएसटीसी की परीक्षा फॉर्म भरने के बाद आयोजित की जाएगी है। इस बार BSTC 2024 प्रवेश परीक्षा 30 जून को आयोजित होगी। बीएसटीसी एग्जाम डेट का इंतजार अभ्यर्थी काफी समय से कर रहे थे।

BSTC Exam Date 2024

राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मई तक भरें जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीएसटीसी की परीक्षा 30 को आयोजित होगी।

BSTC Exam Time Table

राजस्थान में बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा का टाइम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर पर समय से पहुचने का ध्यान रखना होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले सेंटर पर पहुचना चाहिए।

BTSC Admit Card 2024

बीएसटीसी वर्ष 2024 के ऐडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 1 सप्ताह पहले ही जारी किए जाएंगे। ऐडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और एग्जाम सेंटर के साथ ही अन्य सभी जानकारी लिखी होगी।

बीएसटीसी परीक्षा का ऐडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप यहाँ दिए गए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।

BSTC Exam Pattern 2024

यदि आप बीएसटीसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको इस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न जरूर पता होना चाहिए। इस एग्जाम पैटर्न के अनुसार ही आपको अपनी पढ़ाई करने की रणनीति तैयार करनी चाहिए।

  • बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा में पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में आपसे सभी प्रशन बहुवेकल्पिक प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • बीएसटीसी एग्जाम में रिजनिंग, राजस्थान ज्ञान, शिक्षण अभिरुचि, इंग्लिश, हिन्दी या संस्कृत सब्जेक्ट से प्रशन पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में कुल 200 प्रशन होंगे जो 600 मार्क्स के है। यानि प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा।
  • बीएसटीसी परीक्षा में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसलिए आपको सभी प्रशन जरूर हल करने चाहिए।
सब्जेक्ट का नामप्रशनों की संख्यामार्क्स
सामान्य ज्ञान50150
रिजनिंग50150
शिक्षण अभिरुचियाँ50150
इंग्लिश2060
भाषा ज्ञान (हिन्दी या संस्कृत)3090
टोटल200600

BSTC Syllabus 2024

बीएसटीसी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का ओवरव्यू यहाँ दिया गया है। इसके माध्यम से आपको परीक्षा की सामान्य जानकारी मिलेगी।

Exam NameBSTC | Pre Deled
Exam OrganiserVardhman Mahaveer Open University,  Kota (VMOU)
Exam TypeEntrance Exam
Courses Duration2 year
LocationRajasthan
BSTC Total Questions200
BSTC Total Marks600
Official Websitehttps://predeledraj2024.in/

BSTC 2024 Subject Wise Syllabus

यहाँ पर राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का पूरा सिलेबस सब्जेक्ट के अनुसार अलग अलग दिया गया है। BSTC 2024 प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को BSTC Syllabus 2024 अपने नोटबुक में जरूर लिख लेना चाहिए। ताकि पड़ाई करते समय आपको पता रहे की कौन कौन से टॉपिक से परीक्षा में प्रशन पूछे जाएंगे।

राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2024 नीचे विस्तार से दिया गया है।

  1. मानसिक क्षमता
  2. सामान्य जागरूकता
  3. शिक्षण योग्यता
  4. भाषा क्षमता (i) अंग्रेजी (ii) संस्कृत (iii) हिंदी

BSTC General Awareness Syllabus

  1. ऐतिहासिक पहलू,
  2. राजनीतिक पहलू,
  3. कला, संस्कृति और साहित्य पहलू,
  4. आर्थिक पहलू,
  5. भौगोलिक पहलू,
  6. लोक जीवन, सामाजिक पहलू,
  7. पर्यटन पहलू

BSTC Mental Ability Syllabus 2024

  • Analogy
  • Discrimination 
  • Relationship 
  • Analysis 
  • Logical Thinking

BSTC Teaching Aptitude Syllabus

  • Teaching Learning Leadership Quality 
  • Creativity
  • Continuous and Comprehensive Evaluation 
  • Communication Skills
  • Professional Attitude
  • Social Sensitivity

Pre D.El.Ed. Language Ability Syllabus

भाषा योग्यता: बीएसटीसी परीक्षा के पेटर्न मे हिंदी/संस्कृत और अंग्रेजी को मिलाकर तीन पार्ट होंगे। अंग्रेजी वाला पार्ट सभी उम्मीदवारों को हल करना होगा। उम्मीदवारों को हिंदी और संस्कृत दोनों मे से किसी एक को हल करना होगा।

BSTC English Syllabus 2024
  • Comprehension
  • Spotting Errors
  • Narration
  • Prepositions
  • Articles
  • Connectives
  • Correction of Sentences
  • Kind of Sentences
  • Sentence Completion
  • Tense
  • Vocabulary
  • Synonym
  • Antonym
  • One Word Substitution
  • Spelling Errors
BSTC Sanskrit Syllabus 2024
  • वर्ण विचार
  • शब्द रूप
  • धातु रूप
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • सन्धि
  • समास
  • लिंग एवं वचन
  • विभक्तियाँ
  • कारक ज्ञान
BSTC Hindi Syllabus 2024
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • युग्म शब्द
  • वाक्य विचार
  • शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
  • मुहावरे एवं कहावतें,
  • सन्धि
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द

BSTC Syllabus 2024 in Hindi PDF Download

Rajasthan BSTC 2024 परीक्षा का पूरा सिलेबस यहाँ ऊपर दिया गया है। यदि आप इस सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी करते है तो आपका सलेक्शन पक्का है। BSTC Syllabus 2024 को आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है। 

Rajasthan BSTC Syllabus 2024: Links

BSTC Syllabus 2024 PDF Link
BSTC Syllabus
predeledraj2024.in

BSTC Previous Year Paper : (2023, 2022, 2021, 2020, 2019)

BSTC Previous PaperYearPDF Link
BSTC Previous Year Question Paper2019Download
Rajasthan Pre Deled Previous Year Paper PDF2020Download
BSTC D.El.Ed Previous Year Paper2021Download
Rajasthan BSTC Old Paper PDF2022Download

BSTC Previous Year Paper : 2018

BSTC Previous Year PaperSETPDF Link
BSTC Previous Year Paper 2018 PDFSET-ADownload
BSTC Previous Year Paper 2018 PDFSET-BDownload
BSTC Previous Year Paper PDF in HindiSET-CDownload
BSTC Previous Year Paper in HindiSET-DDownload

BSTC Previous Year (2009, 2010, 2011, 2016, 2017) Paper

BSTC Previous PaperYearPDF Link
Rajasthan BSTC Previous Year Paper PDF2009Download
Rajasthan BSTC Previous Year Question Paper2010Download
Raj BSTC Old Paper PDF2011Download
BSTC Previous Year Paper2016Download
Rajasthan BSTC Year Paper Download2017Download

BSTC Old Paper पढ़ने का लाभ

बीएसटीसी परीक्षा के पुराने वर्षों के प्रशन पत्र पढ़ने से आपको प्रवेश परीक्षा के एग्जाम पैटर्न के बारें में पूरी जानकारी हो जाती है। और जब आप एग्जाम देने जाते है तो आपको पता रहेगा की परीक्षा में किस टाइप से प्रश्न आने वाले है।

इसके साथ ही पुराने वर्षों के प्रशन पत्र हल करके आप एग्जाम की प्रेक्टिस कर सकते है और अपनी तैयारी को जांच सकते है। इससे आपको पता रहेगा की आपको किस विषय में अधिक फोकस करना चाहिए। और किस टॉपिक से अधिक प्रशन पूछे जा रहे है।


BSTC 2024 Important Link

आधिकारिक नोटिफिकेशन: Click Here

BSTC आवेदन लिंक – Click Here

BSTC 2024 Syllabus – Click Here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ