Love Shayri By Naru Shayar

 Love Shayri By Naru Shayar


1. तुम ने किया याद कभी भूल कर हमें हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया

2. जिस को तुम भूल गए याद करे कौन उस को

जिस को तुम याद हो वो और किसे याद करे

3. कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूँ

उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की

4. आँख रहज़न नहीं तो फिर क्या है

लूट लेती है क़ाफ़िला दिल का

5. मुद्दत से ख़्वाब में भी नहीं नींद का ख़याल

हैरत में हूँ ये किस का मुझे इंतिज़ार है

_ Naru Shayar


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ