बता मेरे यार सुदामा रै - भजन (Bata Mere Yaar Sudama Re)
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
बालक थारे जब आया करता,
रोज खेलके जाया करता ।
हुई कै तकरार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
मन्ने सुना दे कुटुंब कहानी,
क्यों कर पड़ गयी ठोकर खानी ।
रे मन्ने सुना दे कुटुंब कहानी,
क्यों कर पड़ गयी ठोकर खानी ।
टोटे की मार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
सब बच्चों का हाल सुना दे,
मिश्रानी की बात बता दे ।
रे सब बच्चो का हाल सुना दे,
मिश्रानी की बात बता दे ।
रे क्यों गया हार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
चाहिए था रे तन्ने पहल में आना,
इतना दुःख नहीं पड़ता ठाणा ।
रे चाहिए था रे तन्ने पहल में आना,
इतना दुःख नहीं पड़ता ठाणा ।
क्यों भुल्ला प्यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
इब भी आगया ठीक वक़्त पे,
आज बैठ जा मेरे तखत पै ।
रे इब भी आगया ठीक वक़्त पे,
आज बैठ जा मेरे तखत पै ।
जिगरी यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
आजा भगत छाती पे लाल्यूँ,
इब बता तन्ने कन्ने बिठा लूँ ।
रे आजा भगत छाती पे लाल्यूँ,
इब बता तन्ने कन्ने बिठा लूँ ।
करूँ साहूकार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
0 टिप्पणियाँ
"हमारी वेबसाइट पर आपके विचारों और टिप्पणियों के लिए धन्यवाद! हम हमेशा अपने पाठकों के विचारों और प्रतिक्रियाओं का स्वागत करते हैं, क्योंकि यही हमें अपने कंटेंट को और बेहतर बनाने का मौका देता है। आपकी टिप्पणी ने हमें महत्वपूर्ण विचार दिए हैं, और हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि हमारे सभी लेख, ब्लॉग और सामग्री आपके लिए उपयोगी और सूचनात्मक हो।
अगर आपको हमारे कंटेंट के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो, तो कृपया हमें बताएं। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए अत्यंत मूल्यवान है। हम हमेशा सीखने और सुधारने के लिए तैयार रहते हैं, और आपके विचार हमारे लिए मार्गदर्शक की तरह हैं। यदि आपने कोई विशेष विषय उठाया है, तो हम उसे आगे के लेखों में और अधिक विस्तार से शामिल करने की कोशिश करेंगे।
आपका समर्थन हमारी प्रेरणा है। कृपया हमारे साथ जुड़े रहें और हमें अपने विचार साझा करते रहें। धन्यवाद!"