आपकी इस गलती से सेकंडों में खाली हो जायेगा बैंक अकाउंट!
WhatsApp Fraud:
साइबर क्रिमिनल्स आपको वॉट्सएप पर एक मैसेज भेजकर ठगने की कोशिश कर सकते हैं. आइए जानते हैं वो कौनसा मैसेज है जिसके झांसे में आकर आपको लग सकता है चूना.
फ्रॉड करने का सबसे पॉपुलर तरीका है केबीसी (KBC) में इनाम जीतने का झांसा देना. हालांकि, इस तरीके को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ गई है, इसलिए अब इसके मामले कम हो गए हैं, लेकिन अब ठगों ने केबीसी के नाम पर ठगने का एक और नया तरीका शुरू किया है. आज हम आपको इसी तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस तरह की ठगी का शिकार न हो पाएं.
ऐसे होती है शुरुआत
इस फ्रॉड की शुरुआत में साइबर क्रिमिनल्स आपको आपकी वॉट्सएप पर एक मैसेज भेजते हैं. इस मैसेज में लिखा होता है कि आपकी केबीसी की तरफ से 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है. यह जानकारी टाइप मैसेज के अलावा एक वॉयस नोट के जरिये भी दी जाती है. लोगों को झांसे में लेने के लिए साइबर क्रिमिनल्स KBC के ऑडियो क्लिप और फोटो का इस्तेमाल करते हैं. जिसे देखकर अधिकतर लोग उसे सही मैसेज मानकर ठगों के जाल में फंस जाते हैं. केबीसी की ओर से कभी भी वॉट्सएप पर कोई क्विज नहीं चलाता जाता है और न ही कोई इनाम दिया जाता है.
इस नम्बर से मैसेज आता है 👇👇👇
जब दिये गए नम्बर पर मैसेज करते हैं तो वो हमसे आधार कार्ड व खाते की जानकारी मागंता है
अपने झांसे में लाने के लिए वे निम्न कार्य कर सकते हैं 👇👇👇
आपको पैसे गिनने का विडियो भेजा जाता है
आपके अकाउंट में पैसे जमा करनै में कोई दिक्कत आ रही है एसा भी बोलेंगे
आपके 25 लाख तैयार है बस आप टैक्स पे कर दिजिए
जब लोग ठगों के मैसेज को सच मानकर उनकी बातों में आ जाते हैं, उसके बाद ये उनसे रुपये ठगने का काम शुरू करते हैं. यह आपसे जीती हुई राशि ट्रांसफर करने से पहले टैक्स के रूप में कुछ रूपये भेजने के लिए कहते हैं. 25 लाख की बड़ी रकम के लालच में कई लोग उनकी डिमांड मानकर रुपये भेज भी देते हैं.
ऐसे रहें सावधान
इन नम्बरो से मैसेज आता है 👇
अगर आपके वॉट्सएप पर इस तरह का मैसेज आता है तो उसे इग्नोर करें.
मैसेज में दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही उसमें दिए किसी नंबर पर कॉल करें.
अगर गलती से आपने मैसेज पर भरोसा करके आगे की बातचीत शुरू भी कर दी है और इनाम के लिए कुछ रुपये मांगे जाएं तो न दें.
हो सकता है कि ये लोग आपसे किसी भी तरह का कोई पैसा न मांगें, बल्कि उसकी जगह वह रुपये ट्रांसफर करने के लिए आपकी बैंकिंग डिटेल्स मांगे. अपनी निजी या बैंकिंग से जुड़ी जानकारी शेयर न करें.
दोस्तो इस Froad का मैं शिकार हो चुका हूं । अतः आपसे निवेदन है कि एैसे किसी झांसे में न आए।
0 टिप्पणियाँ
"हमारी वेबसाइट पर आपके विचारों और टिप्पणियों के लिए धन्यवाद! हम हमेशा अपने पाठकों के विचारों और प्रतिक्रियाओं का स्वागत करते हैं, क्योंकि यही हमें अपने कंटेंट को और बेहतर बनाने का मौका देता है। आपकी टिप्पणी ने हमें महत्वपूर्ण विचार दिए हैं, और हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि हमारे सभी लेख, ब्लॉग और सामग्री आपके लिए उपयोगी और सूचनात्मक हो।
अगर आपको हमारे कंटेंट के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो, तो कृपया हमें बताएं। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए अत्यंत मूल्यवान है। हम हमेशा सीखने और सुधारने के लिए तैयार रहते हैं, और आपके विचार हमारे लिए मार्गदर्शक की तरह हैं। यदि आपने कोई विशेष विषय उठाया है, तो हम उसे आगे के लेखों में और अधिक विस्तार से शामिल करने की कोशिश करेंगे।
आपका समर्थन हमारी प्रेरणा है। कृपया हमारे साथ जुड़े रहें और हमें अपने विचार साझा करते रहें। धन्यवाद!"