मोबाइल से पेंशन कैसे चेक करें : mobile se pension kaise check kare


मोबाइल से पेंशन कैसे चेक करें :


 देश के सभी बुजुर्ग व्यक्ति को 60 साल होने के बाद सरकार द्वारा पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करती है। जिससे बुढ़ापे का सहारा बन सके ये पैसा केंद्र सरकार सीधे लाभार्थी के बैंक खाता में ट्रांसफर कर देती है जिससे सभी बुजुर्ग व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सके और किसी के ऊपर बोझ बनकर ना रहे मगर बहुत से बुजुर्ग व्यक्ति को पेंशन कब आता है। पता नहीं चलता है और पेंशन को चेक करवाने के लिए बैंक जाकर घंटो भर लाइन लगाकर चेक करवाते है तो आइये हम आपको मोबाइल से पेंशन को चेक करने का आसान तरीका बताते है। जिससे आप घर बैठे अपने पेंशन को चेक कर सकते है।


सरकार के वृद्धा पेंशन योजना से सभी बुजुर्गो को काफी सहायता मिली है और बुढ़ापे में उसे पैसो के लिए हाथ फैलाना नहीं पड़ता है सरकार ने अब पेंशन को मोबाइल से चेक करने के लिए एक वेबसाइट शुरू किया है। जिससे पेंशन को चेक कराने के लिए बैंक जाना ना पड़े सरकार ने हर राज्य का अलग अलग वेबसाइट बनाया है अब देश के सभी पेंशन धारक चेक कराने के लिए बैंक जाने आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आज हम आपको मोबाइल से पेंशन करने की प्रक्रिया को आर्टिकल के माध्यम से बताते है जिससे आप लोग अपने पेंशन को घर बैठे मोबाइल के द्वारा चेक कर सकते है।

mobile se pension kaise check kare

मोबाइल से पेंशन कैसे चेक करें?


राजस्थान राज्य के पेंशन को मोबाइल से चेक करने की प्रकिया 


राजस्थान के पेंशन मोबाइल से चेक करने के लिए सबसे पहले आपको  जन सुचना पोर्टल पर जाना होगा।


Office website - https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services


इसके बाद   Social security pension beneficiary information ( Know about Your Pension Detail) पर जाना होगा 


 अब आपको अपना आधार नंबर/ जनाधार नंबर / बेंक अकाउंट नंबर में से कोई एक भरना होगा 


जब आप अपने नाम पर सेलेक्ट करेंगे उसके बाद अपने जितने भी पेंशन प्राप्त किये सभी विवरण दिखाई देने लगेगा।

इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल के द्वारा पेंशन आया है या नहीं आया है आप आसानी से चेक कर सकते है।






अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)


वृद्धा पेंशन 1000 कब से मिलेगा ?

जब व्यक्ति की आयु 80 वर्ष से अधिक हो जाता है




मोबाइल से पेंशन कैसे चेक करें, इन सभी के बारे में हमने ऊपर में बहुत सरल भाषा में विस्तार से बताया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आप आसानी से अपने मोबाइल से पेंशन चेक कर सकते है उम्मीद है आप लोगो को यह जानकारी समझ में आ गई होगी।



इसी प्रकार हम आप लोगो ऐसी ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी पेंशन धारक अपने को चेक कर सके धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ