CLAT 2022 के एडमिट कार्ड जारी:* 80 हजार स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन,
लॉ सेक्टर में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं
के लिए अच्छी खबर है। नेशनल लॉ यूनिव्सिटी
(CNLU) के कंसोर्टिंयम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट
2022 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। ऐसे में जिन
कैंडिडेट्स ने CLAT 2022 के लिए आवेदन किया था।
वह नेशनल लॉँ यूनिवर्सिटी कंसोर्टियम की ऑफिशियल
अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑफलाइन होगा एग्जाम
क्लैट परीक्षा यूजी और पीजी दोनों कार्यक्रमों के लिए
19 जून, 2022 को दोपहर दो से शाम चार बजे तक
आयोजित की जाएगी। कॉमन-लॉ एडमिशन टेस्ट
(CLAT) देश के विभिन्न लॉ स्कूल में एडमिशन के लिए
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टिंयम द्वारा आयोजित
एक राष्ट्रीय स्तर का लॉ एडमिशन टेस्ट है। इसक तहत
देश के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के लॉँ ग्रेजुएट और
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन दिए जाते हैं। जिसमें
देशभर के 80 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इसमें
राजस्थान के भी लगभग 7 हजार स्टूडेंट्स शामिल है।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में स्टूडेंट्स से व्वांटिटेटिव
टेक्निक, करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, इंग्लिश, लीगल
रीजनिंग और लॉजिकल रीजनिंग से जुड़े प्रश्न पूछे जाते
हैं। क्लैट पीजी में कुल 120 सवाल और क्लैट यूजी में
150 सवाल पूछे जाते हैं। इन सवालों को हल करने के
लिए स्टूडेंट्स को दो घंटे का वक्त दिया जाएगा। जिसमे
हर गलत जवाब पर 0.25 नंबर्स की नेगेटिव मार्किंग की
जाएगी।
PG को्सेंस के लिए परीक्षा पैटर्न
PG CLAT परीक्षा भी 120 मिनट यानी दो घंटे
की होगी। इसके पहले सेक्शन में 1 मार्क के 100
ऑब्जैक्टिव टाइप क्वेश्वन पूछे जाएंगे। गलत आंसर देने
पर 0.25 अंक की निगेटिेव मार्किंग भी की जाएगी।
दूसरे सेक्शन में कैंडिडेट्स को दो डिस्क्रिप्टिव निबंध
लिखने होते हैं।।
UG कोर्सेस के लिए परीक्षा पैटर्न
अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए परीक्षा 120
मिनट की होगी। परीक्षा में 150 मल्टीपल च्वाइस
क्वेश्वन पूछे जाएंगे। यह सभी सवाल एक-एक अंक के
होते हैं। गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की निगेटिव
मार्किंग भी की जाती है। परीक्षा में पांच सब्जेक्ट
से सवाल पूछे जाएंगे। इसमें इंग्लिश, सामान्य ज्ञान
समेत करंट अफेयर्स, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क और
क्वांटिटिव टेक्निक शामिल हैं।
सामान्य ज्ञान से 35-39 सवाल होते हैं।
इंग्लिश में से 28-32 सवाल या लगभग 20% पेपर,
करेंट अफेयस्स, सामान्य ज्ञान से 35-39 सवाल होते
हैं, या पैपर का लगभग 25% वेटेज होता है। जबकि,
लीगल रीजनिंग सेक्शन में 35-39 स्वाल शामिल होते
हैं, या लगभग 25% पेपर और लॉजिकल रीजनिंग
सेक्शन में 28-32 सवाल होते हैं, या लगभग 20%
पेपर। मात्रात्मक तकनीकों में 13-17 सवाल होते हैं, या
लगभग 10% पेपर होते हैं।
नेशनल लेवल लॉ एंट्रेंस एग्जाम है CLAT
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (cLAT) एक नेशनल लेवल
लॉ एंट्रेंस एग्जाम है। यह 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
(NLU) और कई अन्य CLAT संबद्ध लॉ कॉलेजों और
यूनिवर्सिटी में ऑफर किए जाने वाले अंडर ग्रेज़ुएट और
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आयोजित
की जाती है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट
इसके बाद वह रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन
नंबर
और जन्मतिथि भरें।
अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर
क्लिक कर दें।
उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका
प्रिंट आउट निकाल लें।
0 टिप्पणियाँ
"हमारी वेबसाइट पर आपके विचारों और टिप्पणियों के लिए धन्यवाद! हम हमेशा अपने पाठकों के विचारों और प्रतिक्रियाओं का स्वागत करते हैं, क्योंकि यही हमें अपने कंटेंट को और बेहतर बनाने का मौका देता है। आपकी टिप्पणी ने हमें महत्वपूर्ण विचार दिए हैं, और हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि हमारे सभी लेख, ब्लॉग और सामग्री आपके लिए उपयोगी और सूचनात्मक हो।
अगर आपको हमारे कंटेंट के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो, तो कृपया हमें बताएं। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए अत्यंत मूल्यवान है। हम हमेशा सीखने और सुधारने के लिए तैयार रहते हैं, और आपके विचार हमारे लिए मार्गदर्शक की तरह हैं। यदि आपने कोई विशेष विषय उठाया है, तो हम उसे आगे के लेखों में और अधिक विस्तार से शामिल करने की कोशिश करेंगे।
आपका समर्थन हमारी प्रेरणा है। कृपया हमारे साथ जुड़े रहें और हमें अपने विचार साझा करते रहें। धन्यवाद!"